रिपोर्ट-डॉ.दिलीप अग्निहोत्री
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रेषित राशन आज भी गोमती नगर के अनेक उपखण्डों में वितरित किया गया। यह कार्य गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला के निर्देशन में चल रहा है। उन्होने इसके लिए राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। बताया कि वितरण का कार्य उपखंड समितियों के सहयोग से निर्धारित नियमों के अनुरूप किया जा रहा है।
डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि रक्षामंत्री द्वारा प्रेषित राशन में से प्रतिदिन दो हजार से अधिक फूड पैकेट,आठ कुंतल आटा,दाल चावल का अड़सठ उपखण्डों में पहले वितरण किया जा चुका है।
दूसरी क़िस्त में रक्षामंत्री ने ढाई सौ फूड बॉक्स भेजे है। इनमें प्रत्येक पैकेट में इक्कीस दिन का राशन है। इनका वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा गोमतीनगर के सभी खंडों में सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है।