कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप पूरी दुनियाभर पर पड़ रहा है। इसका असर अर्थव्यवस्था पर तो पड़ ही रहा है साथ ही वैश्विक ऑटोमोबाइल जगत पर भी पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल उत्पादन भी रोक दिया गया है। जिसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कर्माचारियों के वेतन में कटौती कर रही हैं।
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर अस्थायी तौर पर वेतन में कटौती का फैसला पहले ही कर चुकी है। वहीं टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड जैसे ऑटोमोबाइल कंपनी भी जल्द ही वेतन में कटौती कर सकती हैं। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे ज्यादा प्रभावित टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड हुए हैं।
वहीं, बजाज ऑटो ने 15 अप्रैल से 3 मई तक की अवधि के वेतन में कमी की है। बजाज ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि, “15 अप्रैल से हम सभी स्तरों पर मासिक फिक्स्ड ग्रॉस इनकम में कटौती को लागू करने पर विचार कर रहे हैं। कंपनी ने कहा, “हमारे प्रबंध निदेशक ने यह पहल की है और तय किया है कि इसे लागू किया जाना चाहिए, वह इस अवधि के दौरान कोई वेतन नहीं लेंगे।”
इसके अलावा कुछ वाहन निर्माता जैसे हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स ने विक्रेताओं के भुगतान को स्थगित कर दिया है, जिससे पता चलता है कि आने वाले समय में नगदी को लेकर चुनौतियां पेश आ सकती हैं। हालांकि, बाद में हीरो मोटोकॉर्प ने इस तरह के कदम उठाने के खिलाफ हो गई।