लखनऊ । 50 साल से ऊपर के लोगो के आँखों की जाँच और ज़रूरत के हिसाब से उनकी आँखों के चश्मे की ज़रूरत होती है। अमेरिकन फ़्रेंड ऑफ़ हेल्पेज इंडिया के सहयोग से मोहनलालगंज तहसील के नंदौली गाँव में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
Eye Flu : जानिए Conjunctivitis से बचाव और राहत पाने के तरीके
शिविर में 50 साल से ऊपर की उम्र के 100 से अधिक महिला और पुरुषों की आँखों की जाँच की गई। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। शिविर में जाँच के लिए आये लोगो को निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जायेगा।
आखिर क्यूं बरी हो जाते हैं गंभीर मामलों के दोषी?
शिविर के आयोजन में हेल्पएज इंडिया की मृदु गुप्ता बंसल और आँखों की जाँच करने वाली टीम में नितिन श्रीवास्तव, शुभम् गुप्ता, असद उपस्थित थे। शिविर के आयोजन में नंदौली की प्रधान रीना सिंह, निगोंहा के प्रधान अभय दीक्षित पूर्व प्रधान राम बहादुर रावत, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह, आईपी सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।