लखनऊ। कासगंज हिंसा को लेकर बरेली के डीएम द्वारा की गई Facebook फेसबुक पोस्ट के बाद अब एक और अधिकारी की पोस्ट सामने आई है। इस महिला अधिकारी ने अपनी पोस्ट में चंदन की मौत के लिए भगवा को जिम्मेदार ठहराया है। महिला अफसर की इस फेसबुक पोस्ट के बाद नई बहस शुरू हो गई है।
हिंसा को लेकर Facebook बम
उत्तर प्रदेश के कासगंज हिंसा को लेकर Facebook पर सहारनपुर में डिप्टी डायरेक्टर सांख्यिकी रश्मि वरुण ने फेसबुक बम फोड़ दिया है।
- उन्होंने कासगंज हिंसा की तुलना सहारनपुर के मामले से करते हुए सोशल मीडिया पर अपने मन की बात लिखी है।
- डिप्टी डायरेक्टर रश्मि वरुण ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यह थी कासगंज की तिरंगा रैली।
- यह कोई नई बात नहीं है।
- इससे पहले भी डॉ. अम्बेडकर जयंती पर सहारनपुर के सड़क दूधली में भी ऐसी ही रैली निकाली गई थी।
- उसमें से अम्बेडकर गायब थे या कहिए कि भगवा रंग में विलीन हो गये थे। कासगंज में भी यह ही हुआ।
- तिरंगा गायब और भगवा शीर्ष पर।
- जो लड़का मारा गया, उसे किसी दूसरे तीसरे समुदाय ने नहीं मारा।
- उसे केसरी, सफेद और हरे रंग की आड़ लेकर भगवा ने खुद मारा।
- पोस्ट में आगे लिखा कि जो नहीं बताया जा रहा वह यह है कि ।
- अब्दुल हमीद की मूर्ति पर तिरंगा फहराने की बजाये रैली में चलने की जबरदस्ती की गई।
- केसरिया, सफेद, हरे और भगवा रंग पे लाल रंग भारी पड़ गया।
- डिप्टी डायरेक्टर की पोस्ट की चर्चा बड़े अफसरों में जोरशोर से हो रही है।