Facebook friend ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 23 वर्षीय युवती के साथ दोस्ती करके उसे जाल में फंसा लिया। उसके बाद वह दो साल तक अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देकर गैंगरेप करता रहा। पीड़िता ने मानेसर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार है।
Facebook friend से दोस्ती फिर मिलने के बाद बढ़ा संपर्क बना घातक
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि पीड़िता को फेसबुक के जरिए आरोपी युवक ने पहले दोस्ती की। इसके बाद फेसबुक पर दोस्त बने युवक-युवती के बीच मिलना जुलना शुरू हो गया और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। इस बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गये। युवक ने युवती का वीडियो प्लान करके बना लिया।
- जिसके बाद युवक ने युवती को वीडियो की धमकी देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
- वीडियो वायरल की धमकी देते हुए युवक 2016 से युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे रहा था।
युवती की शादी तय होने के बाद मंगेतर को भेज दी वीडियो और न्यूड तस्वीर
फेसबुक फ्रेंड ने युवती की शादी तय होने के बाद उसके मंगेतर के साथ अन्य लोगों को वीडियो और न्यूड तस्वीरें भेज दी। जिससे युवती की शादी टूट गई। आखिरकार तंग आकर युवती ने मानेसर महिला पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशव और सुनील के रूप में की है।
- पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अभिषेक अभी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
- जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।