जब चेहरे में दाग और धब्बे और झाइयाँ पड़ जातीं हैं ,तब चेहरे से व्यक्ति अधिक उम्र का लगाने लगता है और उसकी सुन्दरता भी चली जाती है। यह समस्या आज कल व्यक्तियों में बहुत ज्यादा पायी जाती है। आज मैं आपको जो घरेलू उपचार बताने जा रहा हूँ ,इससे चेहरे के सभी दाग धब्बे और झाड़ियाँ जड़ से ख़त्म हो जातीं हैं और चेहरा फूल जैसा खिल जाता है।
संतरे के छिलकों को को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर लगाने से चेहरे की त्वचा कोमल बनी रहती है। इसके अलाबा खीरे का टुकड़ा काटकर त्वचा पर कुछ देर रगड़ने से त्वचा पर एक पार्ट सी बन जायेगी। बीस मिनट बाद त्वचा को सादे पानी से धो डालें। ऐसा लगातार करने से चेहरे के दाग धब्बे और झाइयाँ जड़ से ख़त्म हो जातीं हैं।
रोज सुबह टमाटर के रस में नमक ,जीरा और काली मिर्च डालकर पियें और नारियल का पानी चेहरे पर लगाएं। इससे भी दाग धब्बे और झाइयाँ ख़त्म हो जातीं हैं।