Breaking News

हिमेश रेशमिया ने ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘एनिमल’ की तुलना पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने गाने के साथ फिल्मों में भी डेब्यू किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हिमेश और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में कई समानताएं देखने को मिली हैं। पिंकविला से बातचीत में हिमेश रेशमिया ने बैडएस रवि कुमार और एनिमल में रणबीर कपूर की भूमिका को लेकर बात की है।

एनिमल से समानता पर बोले हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म को लेकर कहा, वाकई, वो चैन सॉ वाला सीन तो कोई भी फिल्म में नहीं था, लेकिन बेशक हमने कहीं न कहीं रेट्रो अंदाज रखा था उसके लिए..। हिमेश ने कहा मौजूदा चलन के कारण बैडएस रवि कुमार में किसी चीज की समानता है, तो यह कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। एनिमल तो आज की फिल्म है, दाढ़ी का चलन तो पहले भी था। मुझे ऐसा लगता है कि अगर किसी चीज में समानता हो तो भी कोई बुरी बात नहीं है।

फिल्म को लेकर
इससे पहले फराह खान के ब्लॉग में हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म को लेकर बात की थी। हिमेश ने कहा, ‘बैडएस रवि कुमार’ का किरदार भारतीय सिनेमा की बचपन की यादों में उपजा है। मेरे बचपन की यादों में भी रहा है। हिमेश रेशमिया ने कहा, जब भी मैं 90 के दशक के गाने गाता हूं, तो वे काफी अच्छी तरह से जुड़ जाते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि लोग अभी भी सभी रेट्रो चीजों को पसंद करते हैं, यही सोचकर मैंने ऐसी फिल्म बनाई।

ऐसी है फिल्म की स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई ‘द एक्सपोज’ का स्पिन ऑफ है। उस फिल्म में हिमेश ने 60 के दशक के सुपरस्टार रवि कुमार का किरदार निभाया था। फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में भी हिमेश का डांस, एक्शन चर्चा में बना रहा है।

About News Desk (P)

Check Also

कम उम्र में ही आराध्या ने निभाया सीता का किरदार, भगवा साड़ी में ऐश्वर्या की बेटी का दिव्य रूप

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का अलग ही जलवा रहता है। हीरो-हीरोइनों की तरह ही इनकी ...