Breaking News

रश्मिका मंदाना ने किया ये काम , देख फैस हैरान

श्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा के बाद नैशनल क्रश बन चुकी हैं। साउथ के साथ हिंदी दर्शकों के दिलों में भी अब उनके लिए खास जगह है। उन्होंने रीसेंट इंटरव्यू के दौरान अपने डेली रूटीन पर बात की।

इसमें कुछ ऐसी बातें थीं जो वाकई सीखने लायक हैं। रश्मिका जिंदगी की छोटी-छोटी चीजों को महत्व देती हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने घरवालों के साथ घर पर काम करने वालों के भी पैर छूती हैं। रश्मिका ने इसकी बेहद खूबसूरत वजह बताई।

मैं घर आकर अपनी डायरी में छोटी-छोटी डिटेल लिखती हूं। मेरी आदत है, मैं सम्मान में हर किसी के पैर छूती हूं। मैं अपनी हाउसहेल्प के पैर भी छूती हूं क्योंकि मैं भेदभाव नहीं करना चाहती। मैं सबका सम्मान करती हूं…मैं ऐसी ही हूं।

रश्मिका से जब पूछा गया कि क्या उनके पेरेंट्स उन पर बहुत प्राउड फील करते हैं। नहीं, क्योंकि मेरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से डिसकनेक्टेड है। उन्हें नहीं पता कि उनकी बेटी क्या कर रही है। लेकिन जब मैं अवॉर्ड जीतती हूं तो उन्हें प्राउड फील होता है। मेरे पेरेंट्स ने मुझे बिना किसी चिंता के पाला है। उन्होंने मुझे वो हर चीज दी जो एक बच्चे को दी जा सकती है। इसके लिए मैं आभारी हूं। अब मेरी बारी है उनका ध्यान रखने की।

रश्मिका मंदाना साउथ और हिंदी फिल्मों की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस हैं। इसके बाद भी उनके पेरेंट्स को इस बात पर गर्व नहीं। उन्होंने बाजार इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े इंट्रेस्टिंग खुलासे किए। रश्मिका बताती हैं, मेरे लिए छोटी चीजें मायने रखती हैं। मैं उठकर अपने पेरेंट्स के साथ वक्त बिताती हूं और दोस्तों से मिलती हूं- इससे मुझे खुशी मिलती है। शब्दों में बहुत ताकत होती है और वे किसी भी इंसान को बना या बिगाड़ सकते हैं। इसलिए जब कोई कुछ कहता है तो ये मेरे लिए मायने रखता है।

 

About News Room lko

Check Also

‘एफ 1’ के सेट पर चक्कर खाकर गिरे ब्रैड पिट, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल, जानें हाल

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एफ 1’ (Film ‘F1’) अपने एलान के बाद से ही ...