गोरखपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 21 सितम्बर को सूबे के गोरखपुर जिले के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले में पहुँच। अपने कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की कर्जमाफी के कार्यक्रम मेंशिरकत की और साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में गोरखपुर जिले के किसानों को फसली ऋण माफी के तहत प्रमाण-पत्र भी बांटे। इसके साथ हीमुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया।गोरखपुर में फसली कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी का संबोधन15 साल तक किसान हताश और निराश था।चुनाव के समय हमने सोचा था कि हमारीसरकार आयी तो किसानों का ऋण माफ होगा।आज नवरात्र का शुभारंभ हैं, मैं सभी लोगों के उन्नति की कामना करता हूँ। पीएम मोदी कहते हैं कि देश तभी खुशहाल होगा जब किसान खुशहाल होगा।हमने 6 महीने में किसानों के लिए बहुत कुछ किया गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान करेंगे।किसानों के खुशहाली के लिए कई योजनाएं लाएगी सरकार। प्रदेश में युवाओं और किसानों के लिए कई योजनाएं होंगी।
कोई गड़बड़ लगे जिला प्रशासन से संपर्क करें:
गोरखपुर में 77 हजार किसानों का फसली ऋण मोचन होगा। आप सभी लोग प्रदेश के विकास में योगदान दें।पीएम मोदी ने चुनाव के समय हर मुद्दे को उठाया था। सूची में नाम होने के बाद आधार से लिंक के साथ हो।जिसको कोई गड़बड़ लगे तो जिला प्रशासन से संपर्क करे।मेरे आने से इतनी अच्छी बारिश हो रही है,मुझेपहले आ जाना चाहिए था। आज कृषि मंत्री ने कहा पानी की कमी लग रही हैं और आज मेरे आने से मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी।