मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी व आसपास के क्षेत्रों में इंद्र देवता इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बेमौसमी बारिश हो रही है साथ में ओलावृष्टि और आँधी तूफान भी आया किसान मायूस सरसों की फसल तो लगभग बर्बाद हो चुकी है।
गेहूं की फसल पर भी काफी नुकसान की आशंका है सुबह होते ही आसमान में काले बादल छा गए थे बारिश के साथ-साथ तेज हवा व ओलावृष्टि होने लगी तहसील मोहम्मदी के ग्राम फरेन्दा, पटना, बरेंचा, शंकरपुर राजा, बिजौलिया खानपुर व आस पास एक गांव में ओलावृष्टि भी होने लगी बेमौसम हुई बरसात ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा दिया कहना है कि इस बेमौसम बरसात से फसलो में से जैसे गेहूं सरसो व सब्जियां सभी को काफी नुकसान पहुंचा है गन्ने की फसल भी पानी भर जाने से नहीं काटी जा सकती कुछ भी हो इस बेमौसम बरसात रे किसानों को मायूस कर दिया है।
गांव देहात तो छोड़िए मोहम्मदी कस्बे में भी इस बरसात से नालियां चोक हो गई व रास्ते पर पानी भर गया बरसात होते ही अशोक चौराहे के आसपास फितो पानी भर जाने से राहगीर रास्ते में फंसे रहे।