Breaking News

महिला Teacher की गला रेतकर निर्मम हत्या

जयपुर। राजस्थान में कोटा जिले के इटावा कस्बे में सरेराह एक महिला स्कूल टीचर (Teacher) की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने महिला पर कई वार कर मौके से फरार हो गए।

Teacher : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। महिला ने कुछ दिन पहले अपने पति के खिलाफ महिला थाने में उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं घटना के बाद से उसका पति भी फरार है। ऐसे में पुलिस महिला के पति पर हत्या की आशंका जता रही है।

इसे भी पढ़ें – Sheena Bora हत्याकांड की दोषी इंद्राणी मुखर्जी जेल में

टीसी लेने इटावा स्कूल पहुंची

जानकारी के अनुसार इटावा तहसील के अयाना निवासी राजकंवर उर्फ रूपकंवर स्कूल टीचर है। कुछ दिन पहले से उसने कोटा में रहना शुरू कर दिया था। सोमवार को वह अपने बेटे की टीसी लेने इटावा स्कूल पहुंची थी। तभी बाइक सवार हमलावरों ने बेटे की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और महिला का धारदार हथियार से गला रेतकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें – Yuliya Vantoor के साथ जयपुर में दिखे सलमान

 

About Samar Saleel

Check Also

दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी…दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त

पौड़ी। डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में ...