Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव

लखनऊ। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के नेतृत्व में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा सांस्कृतिक समिति के सहयोग से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

टीएमयू मेडिकल कॉलेज में दिए मेडिकेशन एरर से बचाव के टिप्स

भाषा विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव

इस कार्यक्रम का समन्वयन एनसीसी एएनओ डॉ लेफ्टिनेंट बुशरा अल्वेरा ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में रजिस्ट्रार डॉ महेश कुमार, प्रॉक्टर डॉ नीरज शुक्ला, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ एहतिशाम अहमद और प्रो हैदर अली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने एएनओ के मार्गदर्शन में एक रैली का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।

Celebration of Uttar Pradesh Foundation Day at Bhasha University

यह रैली विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से गुजरी और प्रदेश की उपलब्धियों व राष्ट्रीय प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान को उजागर किया। यह कार्यक्रम छात्रों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी और समर्पण का प्रतीक बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

फिट और हेल्दी रहने के लिए इन 3 आसान तरीकों को अपनाएं, सेहत बनी रहेगी बेहतरीन

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से आजकल बीमारियां बढ़ती ही जा रही है। ...