Breaking News

सैफ अली खान ने अपनी जान बचाने वाले ड्राइवर को दिए 50 हजार रुपये? खुद रिक्शा चालक ने किया खुलासा

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में सैफ अली खान संग अपनी मुलाकात पर चर्चा की। बातचीत के दौरान भजन सिंह राणा ने बताया कि सैफ ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की। खबरों के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राणा को लगभग 50,000 रुपये मिले होंगे, हालांकि चालक ने खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए इस राशि की पुष्टि नहीं की है।

 

सैफ से किया वादा नहीं तोड़ना चाहते भजन सिंह राणा

जब राणा से इस राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे (सैफ से) वादा किया है और मैं इस पर कायम रहूंगा। लोगों को इस बारे में अटकलें लगाने दीजिए।’’ भजन सिंह राणा ने कहा, ‘‘लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने (सैफ) मुझे 50 हजार या 1 लाख रुपये दिए, लेकिन मैं इस रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे किया अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है।’’

सामाजिक कार्यकर्ता से मिले 11 हजार

इसी के साथ रिक्शा ड्राइवर ने भी बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए थे। राणा ने कहा कि मंगलवार को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले जब वह लीलावती अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अभिनेता और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी मां शर्मिला टैगोर के पैर छुए। उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता ने उनके संपर्क में रहने का वादा किया है।

सैफ ने ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात

16 जनवरी की रात सैफ पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किए इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई थी। रिक्शा चालक ने कहा, ‘‘मैं कल (मंगलवार को) अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला। उन्होंने अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के लिए बुलाया था। उन्होंने मेरी तारीफ की। मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला।’’ राणा ने कहा, ‘‘उन्होंने (खान) मुझे अपनी मां से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिए और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वह उपलब्ध रहेंगे।’’ राणा ने कहा कि खान को ऑटो-रिक्शा में अस्पताल ले जाने की खबर के बाद उन्हें मीडिया, दोस्तों और रिश्तेदारों के कई फोन आए हैं।

बदल गई भजन सिंह राणा की जिंदगी

प्रति माह 10,000 से 20,000 रुपये तक कमाने वाले राणा ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए काम करने का एक सामान्य दिन था। मैं अक्सर रात में ऑटो चलाता हूं। मैं इस पेशे में 15 साल से हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सेलिब्रिटी मेरे ऑटो में यात्रा करे। लेकिन, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने के बाद, मेरी जिंदगी बदल गई है। आज, लगभग हर कोई मुझे मेरे नाम और चेहरे से जानता है।’’

पकड़ा जा चुका है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी

पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोप में रविवार को ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया था। शहजाद अवैध रूप से भारत में घुसा था और उसने अपना नाम बदलकर विजयदास कर लिया था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मुंबई के कलीना स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के अंतर्गत कई विभाग अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच कर रही पुलिस द्वारा जब्त किए गए महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच-पड़ताल करेंगे।

फिट और हेल्दी रहने के लिए इन 3 आसान तरीकों को अपनाएं, सेहत बनी रहेगी बेहतरीन

पुलिस को पूछताछ में हो रही कठिनाई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एफएसएल विभाग जैसे टेप प्रमाणीकरण और स्पीकर पहचान (टीएएसआई), जीवविज्ञान, डीएनए, ‘फुटप्रिंट्स’, भौतिकी, साइबर और अन्य विभाग साक्ष्यों का विश्लेषण करेंगे। उन्होंने बताया कि जब आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था तो पुलिस को उसके बैग से बरामद कपड़ों पर खून के धब्बे नहीं दिखे। अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को भाषा संबंधी बाधा के कारण शरीफुल से पूछताछ करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को धीरे-धीरे बोलने को कहा गया है ताकि पुलिस उसके बयानों को समझ सके।

About reporter

Check Also

पाकिस्तान: संसद ने साइबर कानूनों में विवादास्पद संशोधन को दी मंजूरी, विरोध प्रदर्शन शुरू

  इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ ने बृहस्पतिवार को साइबर कानून में ...