Breaking News

फिक्की फ्लो लखनऊ ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमारे दत्तक गांव, पल्हारी में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया

लखनऊ। एफएलओ लखनऊ चैप्टर ने लखनऊ के पल्हरी में स्कूली बच्चों की मदद से 100 फलों के पेड़ और नीम, शीशम और पाकड़ जैसे 100 से अधिक मिश्रित पेड़ लगाए।  बच्चे पेड़ लगाने के लाभों को जानने और कल को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित थे।
इन वृक्षों को वन विभाग, विशेष रूप से डीएफओ, लखनऊ,  रवि सिंह की मदद से खरीदा गया था, जिसके लिए फ्लो लखनऊ के सदस्य बहुत आभारी थे। इस आयोजन ने उन अच्छे परिणामों का जश्न मनाया जो तब सामने आए जब फिक्की फ्लो जैसी संस्थाएं सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करती हैं। इस अभियान में एफएलओ चेयरपर्सन सिमू घई, वाइस चेयरपर्सन विभा अग्रवाल और निवेदिता सिंह ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

संरक्षा अधिकारियों ने किया सरयू-करनैलगंज खण्ड पर विद्युतकर्षण लाइन का संरक्षा परीक्षण

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल (Northeast Railway Lucknow Division) द्वारा यात्री सुविधाओं के ...