Breaking News

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों को पर्दे पर लाने के लिए है तैयार

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों को पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं.. भंसाली ने कुछ दिन पहले ही ‘गंगूबाई’ का ऐलान किया था. अब हाल ही में उन्होंने ‘बैजू बावरा’ बनाने की भी घोषणा कर दी है. ‘बैजू बावरा’ की घोषणा के साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर चर्चा प्रारम्भ हो गई है. खबरों की मानें तो भंसाली इस फिल्म में अपने फेवरेट रणवीर सिंह को कास्ट करने जा रहे हैं.

इस बात की हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अभी तक की समाचार यही आ रही है कि रणवीर फिल्म में लीड भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के एक्टर के नाम के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर भी एक समाचार आ रही है. टैली चक्कर की समाचार के मुताबिक फिल्म में रणवीर के अपोज़िट प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं.

अगर भंसाली इस फिल्म में रणवीर को कास्ट करते हैं तो ये उनकी रणवीर के साथ चौथी फिल्म होगी. इससे पहले वोगोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत में साथ में कार्य कर चुके हैं. वहीं अगर प्रियंका चोपड़ा को इस फिल्म में कास्ट किया जाता है तो प्रियंका  रणवीर की भी साथ में ये चौथी फिल्म होगी. इससे पहलो दोनों साथ में गुंडे, दिल धड़कने दो  बाजीराव मस्तानी में कार्य कर चुके हैं.‘बैजू बावरा’ अगले वर्ष 2021 में रिलीज होगी.

About Samar Saleel

Check Also

‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा, प्रभास ने फिल्म के लिए फीस में की कटौती

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों ...