Breaking News

शाहरुख खान अमिताभ बच्चन के घर हुई दीपावली की पार्टी

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अमिताभ बच्चन के घर हुई दीपावली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान बचाकर हीरो बन गए हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ही छाए हुए हैं  लोग एक्टर की बहुत ज्यादा तारीफ कर रहे हैं. खास बात ये है कि तारीफ करने वाले लोगों में सलमान खान भी पीछे नहीं हैं  उन्होंने स्पेशल अंदाज में शाहरुख खान के मजे लेते हुए उनकी तारीफ की है.

दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ‘गाने मनवा’ लागे का है. इस गाने के एक सीन में शाहरुख खान की शर्ट में आग लग जाती है  वो मुस्कुराकर आगे बढ़ जाते हैं. वहीं इस वीडियो में सलमान खान वॉइस ओवर है, जिसमें सलमान कह रहे हैं- ‘हीरो वो होता है, बुझा के, बचाता है.

सलमान ने इस वीडियो में शाहरुख को टैग भी किया है. लोग अब सलमान खान  शाहरुख खान के स्टंट को लेकर शेयर किए इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं  अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सलमान खान ने यह वीडियो इसलिए शेयर किया है, क्योंकि दीपावली पार्टी में ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद की जान बचाते वक्त वो खुद भी जख्मी हो गए थे.

क्या हुआ था?

दरअसल, अमिताभ बच्चन की दीपावली पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद लहंगे में आकस्मित आग लग गई थी. आग बढ़ने पर शाहरुख खान ने आग बुझाई  इस दौरान शाहरुख भी झुलस गए. इसके बाद सलमान ने यह वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

About Samar Saleel

Check Also

ZEE कन्नड़ सा रे गा मा पा का ग्रैंड फिनाले ZEE5 पर लाइव देखें

Entertainment Desk। भारत (India) के सबसे बड़े घरेलू वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म (Homegrown Video Streaming Platform) ...