Breaking News

पहले बढ़ा और फिर तेजी से गिरा सोना, जानिए ताजा भाव

वायदा बाजार में भी सोने की चमक फीकी पड़ गई. नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तो सोना बढ़त के साथ खुला था, लेकिन आज दूसरे दिन यानी मंगलवार को इसमें गिरावट देखी गई. हालांकि, सोना खुला तो तेजी के साथ, लेकिन देखते ही देखते उसमें गिरावट आ गई और वह लाल निशान पर कारोबार करने लगा. सोना आज करीब 12 अंकों की बढ़त के साथ 49,050 के स्तर पर खुला, लेकिन देखते ही देखते सोने में 200 से भी ज्यादा अंकों की गिरावट आ गई. सुबह के दौरान ऐसा भी वक्त आया जब सोने ने 48,872 का निम्नतम स्तर छुआ.

इस बीच मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 175 रुपये की तेजी के साथ 49,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 175 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 9,698 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: सोने के दाम में तेजी आयी. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर 1,808.90 डॉलर प्रति औंस हो गया.

About Aditya Jaiswal

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...