Breaking News

केंद्र से अखिलेश का सवाल, कहा-सरकार बताए गरीबों को कब मिलेगी फ्री कोरोना वैक्सीन?

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा को सबसे झूठी पार्टी बताते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि गरीबों को मुफ्त में कोरोना वायरस की वैक्सीन कब तक लगा दी जाएगी.

कभी कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर नहीं लगवाने का ऐलान करने वाले अखिलेश ने नेताओं से वैक्सीन वक़्त पर लगवा लेने की पीएम मोदी की अपील के संबंध में सवाल किए जाने पर कहा कि मुझे इसका प्रोटोकॉल नहीं मालूम. इसका प्रोटोकॉल सरकार को निर्धारित करना है. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया कि वे बताएं कि बजट उन्हें कितना मिला है? अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान, नौजवान और हर तबके के लोग भाजपा की सरकार को हटाना चाहते हैं.

किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों की बात नहीं मानी है तो कम से कम सर्वोच्च न्यायालय के कहने पर सरकार को चाहिए कि कृषि कानून वापस ले ले. सरकार को ये कानून फ़ौरन रद्द करना चाहिए. उन्होंने भाजपा को किसानों की आय दोगुनी करने का वादा याद दिलाते हुए कहा कि यदि किसान एमएसपी मांग रहे हैं तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह MSP मिलना सुनिश्चित करे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...