Breaking News

Ajay Devgn की मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, फैंस ने जमकर की तारीफ

अजय देवगन की  मिस्ट्री-थ्रिलर दृश्यम 2  साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में तब्बू, श्रिया सरन, मृणाल जाधव, रजत कपूर और इशिता दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अजय देवगन  ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इस टीजर को साझा किया है। इस पोस्ट क कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? कि याद दिलाए..#Drishyam2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को’।

1 मिनट 22 सेकण्ड के इस टीजर में विजय यानि अजय देवगन अपने परिवार की सुरक्षा की खातिर हर जोखिम उठा रहे हैं। हालांकि अजय देवगन साजिशों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद एक्टर ने बताया था कि फिल्म का टीजर अब लांच होगा। वहीं, दृश्यम 2 के फर्स्ट लुक में श्रिया, इशिता और मृणाल के साथ अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं।

 

About News Room lko

Check Also

जब डायरेक्टर ने सेट पर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को कर दिया बंद

अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अपने समय के वो सुपरस्टार थे, जिनके पास डायरेक्टर्स और ...