Breaking News

खुन खुनजी महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय अभिलेखागार का भ्रमण कर जाना स्वतन्त्रता सेनानियों का इतिहास 

लखनऊ। आज खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज के मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

खुन खुनजी महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय अभिलेखागार का भ्रमण कर जाना स्वतन्त्रता सेनानियों का इतिहास 

छात्राओं ने अभिलेखागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माण से संबंधित विशेष अभिलेख प्रदर्शनी को देखा तथा संविधान निर्माण प्रक्रिया के बारे में संतोष यादव से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

अभिलेखागार में छात्राओं ने भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन से संबंधित एक विशेष आर्ट गैलरी का भी भ्रमण किया जहां छात्राओं ने प्रमुख भारतीय स्वतन्त्रता सेनानियों के स्वतन्त्रता आन्दोलन में दिए गए योगदान को जाना तथा 1857 के विद्रोह, सविनय अवज्ञा आंदोलन, असेंबली बम कांड, मुंडा विद्रोह, आजाद हिन्द फ़ौज आदि जैसी अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी प्राप्त की।

खुन खुनजी महाविद्यालय की छात्राओं ने राजकीय अभिलेखागार का भ्रमण कर जाना स्वतन्त्रता सेनानियों का इतिहास 

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे इतिहास को जानने एवं बेहतर ढंग से समझने के लिए ऐसे स्थलों का भ्रमण बहुत आवश्यक है इससे न केवल छात्राओं का ज्ञानवर्धन होगा बल्कि वे अपने देश के गौरवशाली इतिहास को और बेहतर रूप में समझ पाएगी। अभिलेखागार का ये भ्रमण इतिहास विभाग की इंचार्ज डा विजेता दीक्षित के निर्देशन में संपन्न हुआ।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...