आज स्मार्टफोन ने समूची दुनिया बदलकर रख दी है। ऐसे में लाजमी है कि ये नन्हें गैजेट्स हर किसी के आंख का तारा बन गए है।अगर आपका स्मार्टफोन गंदा हो जाए तो आप उसे साबुन लगाकर नहला धुला भी नहीं सकते। लेकिन अगर सच में ऐसा होने लगे तो आपको कैसा लगेगा। चौंकिए नही अब आपकी यह समस्या भी सॉल्व होने वाली है।एक फेमस जैपनीज मोबाइल कपनी ने लॉंच किया है दुनिया का पहला ऐसा फोन जिसे अच्छे से नहलाया- धुलाया जा सकता है, या यूँ कहिये की गन्दा होने पर उसे धोया भी जा सकता है।
धो सकते हैं साबुन और गर्म पानी से:
पानी में गिरने मात्र से ही से खराब न होने वाले फोन की दुनिया में अब एक नई क्रांति आने वाली है। जल्द ही दुनिया का पहला ऐसा फोन आने वाला है जो आपका इस समस्या से निजात दिलाएगा। मोबाइल कंपनी Kyocera ने लॉंच किया है Rafre नाम का स्मार्टफोन जो सादे पानी ही बल्िक गर्म पानी और साबुन से धोने के बाद भी खराब नहीं होता। मतलब यह है कि अगर आपका प्यारा फोन ज्यादा गंदा हो जाए तो आप उसे साबुन से धो भी सकते हैं। इस फ़ोन के आने से आपका फ़ोन कभी गन्दा नही लगेगा और यदि कभी गंगा हो भी गया तो आप जब चाहे उसे धोकर नया बना सकते हैं।