युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पांच किसानों की मौत को लेकर आज यहां केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के वाहन पर अंडे फेंके और सरकारी अतिथि गृह के पास काले झंडे लहराये। घटना तब हुई जब केंद्रीय मंत्री सरकारी अतिथि गृह से निकले और यहां के जतनी इलाके में ‘सबका साथ सबका विकास’ से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘‘हालांकि अंडे मंत्री को नहीं लगे, एक या दो अंडे उनके वाहन के सामने गिरे।’’ पुलिस उपायुक्त सत्यव्रत भोई ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ महारथी सहित उसके पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।
Tags madhya pradesh Mandsaur President Loknath Maharathi Union Agriculture Minister Radha Mohan Singh Youth Congress
Check Also
‘मृत्यु पूर्व संदिग्ध बयान के आधार पर दोषी ठहराना सही नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के मरने से पहले दिया ...