Breaking News

अंडा फेंकन पर पांच गिरफ्तार

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पांच किसानों की मौत को लेकर आज यहां केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के वाहन पर अंडे फेंके और सरकारी अतिथि गृह के पास काले झंडे लहराये। घटना तब हुई जब केंद्रीय मंत्री सरकारी अतिथि गृह से निकले और यहां के जतनी इलाके में ‘सबका साथ सबका विकास’ से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ‘‘हालांकि अंडे मंत्री को नहीं लगे, एक या दो अंडे उनके वाहन के सामने गिरे।’’ पुलिस उपायुक्त सत्यव्रत भोई ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ महारथी सहित उसके पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

About Samar Saleel

Check Also

‘मृत्यु पूर्व संदिग्ध बयान के आधार पर दोषी ठहराना सही नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति के मरने से पहले दिया ...