अगर आपको बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस से मिलना है तो आप सीधे मुंबई की 5 जगहों पर चलें जाएं। ये जगहें ऐसी हैं जो काफी अच्छी शूटिंग लोकेशन मानी जाती हैं। यहां पर लगभग हर दिन शूटिंग का सिलसला चलता रहता है। जिसकी वजह से एक्टर-एक्ट्रेस भी यहां पर आते-जाते रहते हैं। आइए जानें इन पॉपुलर शूटिंग लोकेशन के बारे में…
फिल्म सिटी:
मुंबई के पॉश इलाके गोरेगांव क्षेत्र में स्थित यह फिल्म सिटी एक ऐसी जगह हैं जहां पर लगभग हर दिन शूटिंग चलती रहती है। यहां करीब 20 इनडोर स्टूडियो हैं। इसके आलावा बाहरी सेटिंग की शूटिंग के लिए व्यवस्था भी है। इसमें बागानों, झीलों, जंगलों, शहरों, घरों, गांवों आदि के लिए सेटिंग्स हैं। अक्सर यहां के नजारे फिल्मों में देखने को मिलते हैं।
मरीन ड्राइव:
यह मुम्बई में सबसे ज्यादा शूटिंग वाले शूटिंग स्थलों में से एक है। मरीन ड्राइव की लंबाई करीब 3 किलोमीटर है। यहां पर ताजा हवा, धूप, गोधूलि और खूबसूरत आकाश आदि को गंभीरता से दिखाने वाले सीन शूट होते हैं। यहां सड़क के किनारों में खजूर के पेड़ आदि देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। यहां पर भी अक्सर बॉलीवुड सितारे देखे जाते हैं।
जुहू बीच:
मुंबई में सबसे लोकप्रिय शूटिंग स्थानों की सूची जुहू बीच जिक्र न हो तो अधूरा सा लगेगा। यहां की खूबसूरती लोगों का दिल छू लेने वाली है। शूटिंग के लिए यहां पर फिल्म मेकर्स और एक्टर एक्ट्रेस का यहां पर आना जाना लगा रहता है। यहां पर जूहू बीच के किनारे सुबह और रात के समय अक्सर ही कुछ खास सीन की शूटिंग होती रहती है।
धारावी:
धारावी में बड़ी संख्या में झुग्गियों की संख्या है। इसके अलावा यह मिट्टी के बर्तन, कपड़ा और रीसाइक्लिंग उद्योग केंद्र है। अधिकांश फिल्मों ऐसे सीन देखने को मिलते हैं। यहां पर फिल्म मेकर्स को स्लम्स एरिया दिखाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। जिससे इस शूटिंग लोकेशन पर भी बॉलीवुड स्टार से मुलाकात हो जाना सामान्य है।
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस:
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक ऐतिहासिक रेलवे-स्टेशन है। शूटिंग के लिहाज से यह जगह भी काफी पॉपुलर है। यहां भी बॉलीवुड कलाकारों की भीड़ रहती है। यह मध्य रेलवे भारत का मुख्यालय भी है। लंबे समय से खो चुके प्रेमियों के पुनर्मिलन के लिए है यह एक उपयुक्त स्थान माना जाता है। अब तक कई फिल्मों में इस स्थान को देख चुके होंगे।