Breaking News

रायबरेली कांड: परिजन को पांच लाख का मुआवजा

लखनऊ. रायबरेली के गांव इटौरा बुजुर्ग में हुए सामुहिक हत्याकांड में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख रूपये मुआवजा की घोषणा की है। वहीं आईजी लखनऊ रेंज जे.एन. सिंह को सम्बन्धित मामलें में दस दिनों के भीतर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश भी दिया है।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के थाना ऊंचाहार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इटौरा बुजुर्ग में बीते 26 जून की रात्रि ग्राम प्रधान के मकान के बाहर जमकर फायरिंग की गयी। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से हुए हमलें में पांच लोगों की मौत हो गयी। ऊंचाहार पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मृतक नरेन्द्र शुक्ला, अनूप मिश्रा,अंकुश मिश्रा,बृजेश शुक्ला और रोहित शुक्ला के परिजन को पांच-पांच लाख रूपये मुआवजा की घोषणा की है।

मृतक रोहित शुक्ला के भाई देवेश शुक्ला ने लिखित रूप में बताया कि रोहित शुक्ला अपने वाहन से अन्य साथियों संग इटौरा बुजुर्ग गांव में स्थित ससुराल जा रहे थे तभी राजा यादव एवं उसके साथियों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया,इस हड़बड़ी में गाड़ी आगे पड़े खम्भे से टकरा गयी। इसके बाद राजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप यादव सहित सात लोगों ने वाहन सवार लोगों पर हमला कर दिया। इसमें नरेन्द्र शुक्ला,अंकुश मिश्रा व अनूप मिश्रा को ईंट पत्थर से पीटकर मार डाला गया। वहीं रोहित शुक्ला व बृजेश शुक्ला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। इस घटना में  पांचों की मौत हो गयी थी।

About Samar Saleel

Check Also

तीन दिन के अभियान में अब तक 2751 ई-रिक्शा सीज, 9022 ई-रिक्शा का हुआ चालान

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि परिवहन ...