लखनऊ. राष्ट्रीय कार्यक्रम सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत बीरागंना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय गोलागंज में मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मातृ एवं शिशु कल्याण स्वाती सिंह तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महेन्द्र सिंह द्वारा 5 वर्ष तक के 112 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मेजर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बूथ दिवस के अवसर पर जनपद में 2783 बूथ एवं 43 ट्रालिट बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो पोलियो की दवा मिलायी गयी। उन्होंने बताया 3 जुलाई 2017 से 7 जुलाई 2017 तक घर.घर कार्यक्रम के अन्तर्गत 1898 टीमों द्वारा घरों पर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलायी जायेगी। अप्रैल 2010 के बाद से अभी तक कोई भी पोलियो का केस पूरे उत्तर प्रदेश में नही पाया गया। उपरोक्त टीमों को पर्यवेक्षण करने के लिए 585 सुपरवाइजर, 76 सेक्टर सुपरवाईजर तथा 10 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है।
उन्होने बताया कि प्रत्येक जोन स्तर में तथा जिले स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन के कार्य की समीक्षा सायंकालीन समीक्षा बैठक में की जायेगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा एवं आईसीडीएस के अधिकारी प्रतिभाग करेगें। चरण में चिन्हित 7 लाख 82 हजार सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर आच्छादित किया जायेगा कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उ0प्र0, महानिदेशक परिवार कल्याण उ0प्र0, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी उ0प्र0, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण लखनऊ मण्डल लखनऊ, निदेशक अधीक्षक बनरामपुर चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी.के. चैधरी, डा0 अजय राजा, डा0 सईद अहमद, डा0 डी.क. बाजपेयी, डा0सुनील रावत, डा0 ए. के. श्रीवास्तव, डा0 एम.के. सिंह तथा रोटरी क्लब, यूनिसेफ यूएनडीपी इविन तथा एनपीएसपी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।