Breaking News

सपाट स्तर पर खुला शेयर मार्केट, जानिये कैसा रहा महान शेयरो का हाल

शेयर मार्केट में बुधवार को सपाट स्तर पर खुला. हालांकि मार्केट हरे निशान के साथ खुला, लेकिन उसमें इतनी तेजी नहीं दिखी, जितना मंगलवार को बंद होते वक्त देखने को मिली थी. वहीं रुपये में छह पैसे की कमजोरी देखने को मिली.

सेंसेक्स 9.23 बजे 46 अंक की बढ़त के साथ 41,399.05 के स्तर पर व निफ्टी आठ अंक की मजबूती के साथ 12172 के आसपास कारोबार कर रहा था. वहीं छह मिनट बाद 9.29 पर सेंसेक्स 82.73 अंकों के साथ 41343.90 पर कारोबार कर रहा था. प्री-ओपनिंग के दौरान 9.15 पर यह 41442 पर खुला था.

प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 32193 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहा है. हालांकि सरकारी बैंकों की तेजी पर ब्रेक लगा है.

बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट दिखा रहा है. निफ्टी का मेटल, एफएमसीजी, सरकारी बैंक व मीडिया इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है जबकि निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.19 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.63 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.19 प्रतिशत व रियल्टी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहे है.

इन शेयरों पर रहेगी नजर

चीनी कंपनियों के शेयर, एनएमडीसी, एनबीसीसी, टीसीएस, पीसी ज्वैलरर्स, प्रेस्टीज एस्टेट, एक्सिसकैड्स, बॉम्बे बुरमाह व इलाहाबाद बैंक के शेयरों पर नजर रखनी होगी. पीसी ज्वैलर्स के प्रोमोटर इनसाइडर ट्रेडिंग के दोषी पाए गए. सेबी ने प्रोमोटर्स पर 8.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.

डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे निर्बल होकर 71.03 पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे निर्बल होकर 70.97 के स्तर पर बंद हुआ था.

About News Room lko

Check Also

‘अंबानी-अदाणी से कितना माल उठाया ‘शहजादे’ घोषित करें’, पीएम ने पूछा- रातों-रात गाली देना क्यों बंद किया?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों से सुबह उठते ...