आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार लगातार 6 दिनों से देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की मूल्य में लगातार कटौती प ब्रेक लग गया. आज देश के सभी महानगरों में मंगलवार वाले दाम ही लागू रहेंगे. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में देश के चारों महानगरों में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद नयी दिल्ली, कोलकाता व मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.63, 77.29 व 80.29 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे, जिसकी वजह से यहां पर पेट्रोल के दाम 77.58 रुपए प्रति लीटर हो गए थे. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 6 दिनों में कटौती के बाद पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
डीजल की मूल्य में लगातार देखने को मिल रही स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल की मूल्य में लगातार 9वें दिन कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. 8 नवंबर को आखिरी बार डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला था. उस दिन देश के चारों महानगरों में 10 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़े थे. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 66.04, 68.45, 69.27 व 69.81 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.