Flipkart के सह-संस्थापक सचिन बंसल के ऊपर उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बता दें कि सचिन बंसल की पत्नी प्रिया ने बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज की गई एफआईआर में चार लोगों का नाम दिया गया है – सचिन बंसल, उनके पिता सतप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल।
रिपोर्ट के अनुसार, मामले में प्रिया बंसल ने कहा है कि उसके पिता ने शादी में 50 लाख रुपये खर्च किए थे और कार के बदले सचिन को 11 लाख रुपये की राशि दी थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सचिन उनके नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने के लिए दबाव बना रहे थे। जब प्रिया ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उसे ससुराल वाले परेशान करने लगे। शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर शारीरिक और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सचिन के परिवार वाले शहर से बाहर हैं, उनके आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने जांच से संबंधित ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामला 498ए और 314डीपी से जुड़ा हुआ है।