Breaking News

अमेरिका के किराना स्टोर पर बिक रहे गोबर के उपलें, मूल्य जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर गोबर के उपलें बिकते आपने देखी होंगी लेकिन किराने की दुकान पर 214 रुपए के 10 पीस बिकते शायद देखे हों. ऐसा हो रहा है, बस कीमत रुपए की बजाय डॉलर में है.

एक ट्विटर यूजर समर हलर्नकार ने गोबर के उपलों से भरे पैकेट की फोटो पोस्ट की है. ये पैकेट समर के कजिन को अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी में एक किराने की दुकान पर दिखा था. पैकेट पर कीमत लिखी हुई थी 2.99 अमेरिकी डॉलर. साथ में लिखा था ‘भारत का उत्पाद’ और ‘केवल धार्मिक उद्देश्य के लिए, खाने के लिए नहीं.’

समर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘एडिसन, न्यू जर्सी के एक ग्रॉसरी स्टोर से मेरे कजिन ने ये भेजा. 2.99 डॉलर मात्र. मेरा सवाल है- ये देसी गाय से आयात किया गया है या अमेरिकी है?’

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...