Breaking News

फुटबॉलर माराडोना की गोल्डन बॉल ट्रॉफी की नीलामी स्थगित, जानें पूरा मामला

फ्रांस के ‘नीलामी हाउस’ मैक्सीमिलियन अगुटेस ने रविवार को कहा कि स्वामित्व विवाद और न्यायिक जांच के कारण दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना की विश्व कप 1986 में जीती गई गोल्डन बॉल ट्रॉफी की नीलामी स्थगित कर दी गई है। फ्रांस की एक अदालत ने इस हफ्ते माराडोना के वारिसों के विरोध के बावजूद इस ट्रॉफी को नीलाम करने का आदेश दिया था। माराडोना को विश्वकप 1986 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था जिसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल ट्रॉफी मिली थी।

इस स्टार खिलाड़ी के परिजनों ने इस नीलामी को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। परिजनों का कहना है कि यह ट्रॉफी चोरी हो गई थी जो बाद में मिली है। इस पर उनका हक है। फ्रांस के न्यायिक अधिकारियों ने पिछले महीने कथित रूप से चोरी किए गए सामान की फिर से बिक्री संबंधित शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की थी जो अदालत के फैसले के बावजूद जारी थी।

About News Desk (P)

Check Also

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

South Africa contracted squad for the upcoming 2025-26 season: साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने ...