संसार के शीर्ष गेंदबाजों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा है. यह प्रतिबंध उनके गाड़ी चलाने पर लगा है. तेज स्पीड से गाड़ी चलाने के कारण उन पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है. वॉर्न ने दो वर्ष में छठी बार ट्रैफिक नियम तोड़ा था. उन्होंने मजिस्ट्रेट न्यायालय में स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले वर्ष लंदन में एक किराए पर ली गई जगुआर को तय की गई स्पीड से ज्यादा पर चलाया था.
नियमों के मुताबिक गाड़ी की स्पीड 64 किलोमीटर प्रतिघंटे होनी चाहिए थी लेकिन वे इससे ज्यादा गति पर गाड़ी चला रहे थे. ऑस्ट्रेलिया का यह महान गेंदबाज सजा सुनाए जाने के दौरान न्यायालय में उपस्थित नहीं थे। जिस समय उन्होंने स्पीड लिमिट तोड़ी उस समय उनके नाम 15 पेनल्टी पॉइंट थे व उन पर 5 बार जुर्माना लगाया जा चुका था.
एक वर्ष के प्रतिबंध के साथ ही वॉर्न को 3000 डॉलर यानी करीब 25 हजार रुपये जुर्माने के रूप में जमा कराने को भी बोला गया. उप जिला जज एड्रियन टर्नर ने कहा, इसका उद्देश्य सजा देना व जनता की सुरक्षा करना है। पहले से ही 15 पॉइंट व आज मैं 3 अंक जोड़ दे रहा हूं। अप्रैल 2016 से पिछले वर्ष अगस्त तक वॉर्न ने 6 बार स्पीड का नियम तोड़ा। ऐसे में 12 महीने का प्रतिबंध महत्वपूर्ण है. वैसे बता देें कि वॉर्न व विवादों का चोली दामन के जैसा साथ रहा है.