Breaking News

साकिब महमूद बोले :’मैं सब कुछ भूलने की प्रयास कर रहा था, लेकिन…’

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) न्यूजीलैंड का दौरा (New Zealand Tour) करने के लिए तैयार है 1 नवंबर से प्रारम्भ हो रही सीरीज में दोनों टीमें पांच टी-20 मैच  दो टेस्ट मैच खेलेंगी आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup Final 2019) के फाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध ही जीत दर्ज कर इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी अब चार महीने बाद दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम में कुछ परिवर्तन किए गए हैं इस दौरे के लिए इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को भी टीम में शामिल किया है हालांकि साकिब महमूद ने अब कुछ महीने पहले अपने साथ हुई एक घटना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है

जो डेनली, सैम करन  मैथ्यू पार्किंसन के साथ साकिब महमूद (Saqib Mahmood) भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) का दौरा करने वाली इंग्लैंड (England) की टीम में शामिल किया गया है इंग्लिश काउंटी सीजन (English County Season) में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद साकिब को इंग्लैंड की टीम में स्थान मिली है साकिब 50 ओवर के काउंटी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं उन्होंने 18.50 की औसत से कुल 28 विकेट अपने नाम कर इंग्लैंड के चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा अब साकिब ने इस वर्ष की आरंभ में अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया है, जिसके बाद वे बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे

मैं सब कुछ भूलने की प्रयास कर रहा था, लेकिन

दरअसल, साकिब महमूद (Saqib Mahmood) इंग्लैंड लॉयंस (England Lions) टीम का भाग हैं ये टीम जनवरी 2019 में हिंदुस्तान (India) के दौरे पर जा रही थी मगर वीजा (Visa) संबंधी समस्या के चलते साकिब टीम के साथ इस दौरे पर नहीं जा सके साकिब महमूद मूल रूप से पाकिस्तानी हैं ऐसे में जब उन्हें वीजा नहीं मिल सका तो इंग्लैंड (England) में लोगों ने उन्हें आतंकी (Terrorist) बोलना प्रारम्भ कर दिया इस बारे में बीबीसी से वार्ता में साकिब ने बताया कि मैंने कुछ गलत नहीं किया था, लेकिन आकस्मित ही लोगों ने मुझे आतंकवादी बोलना प्रारम्भ कर दिया लोगों को लगता था कि मैं क्रिकेट टूर पर जाने के बाहने कोई साजिश रच रहा था मैं ये सब कुछ भूलने की प्रयास कर रहा था, लेकिन मेरे बारे में तब बहुत बेकार बातें कही गईं

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...