उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत्त वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। अब तक लागू व्यवस्था में पेंशनर को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे और भागदौड़ करनी पड़ती थी।
पेंशनर के पेंशन प्रपत्र और सेवा संबंधी अभिलेख डाक द्वारा पीपीओ निर्गत करने वाले प्राधिकारी को भेजे जाते थे।यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है।
शासन स्तर से समय से पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने आदेश थे, व्यवहार में लोगों को बहुत दिक्कतें होती थीं। अब उन्होंने भटकना पड़ेगा। क्योंकि यह दावा किया जा रहा है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद सेवानिवृत्त होने पर आसानी से पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान हो जाएगा।