नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुजरात के धरमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बादशाह के घर, उसका बेटा ही बादशाह बनेगा। जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवा रही है वह मात्र एक औपचारिकता है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ये खुद मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी नहीं कुनबा है। जहां सत्ता पर बैठने वाला बादशाह की औलाद ही होगी। पीएम मोदी ने कांग्रेस को बधाई देते हुए कहा कि ये औरंगजेब राज उन्हीं को मुबारक हो। इसके साथ उन्होंने कहा कि उनके लिए देश के सवा सौ करोड़ देशवासी पहले हैं। जिनके लिए वह काम कर रहे हैं।
Tags assault Congratulations Congress election formality Gujarat House hundred and hundred crore king leader Modi PM Power presidential post Rally son
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...