नई दिल्ली। राहुल गांधी ने गुजरात में निविदा कर्मचारियों की बदहाली को लेकर पीएम मोदी से छठा सवाल किया है। राहुल गांधी ने हमला करते हुए अपने सवाल में पूछा है कि गुजरात में पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन यहां के युवाओं के लिए बेरोजगारी की समस्य अभी तक खत्म नहीं कर सके हैं। लोगों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसके साथ उन्होंने कहा कि गुजरात में एक ओर जहां सातवां वेतन आयोग लागू हो गया है। वहीं दूसरी ओर लोग आज भी 5500 से 10000 में काम करने को मजबूर हैं। ऐसे में 7वें वेतन आयोग के अनुसार 18000 रूपये मिलना फिक्स और कांट्रैक्ट पर काम करने वालों के लिए सपने की तरह है। ये केवल गुजरात ही नहीं पूरे देश की हकीकत है। लोगों के बीच इतनी बड़ी खाई पैदा हो गई है कि नौकरी करने वाला भी परेशान है दूसरी ओर जिसे नौकरी नहीं मिल रही उनका जीवन कैसे चल रहा है। यह राम भरोसे ही है।
Tags applicable chief minister contracts dreams Embarrassed employees end fixes Modi PM Problem question Rahul seventh pay commission tender employee unemployment Youth
Check Also
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...