Breaking News

ऐसे देखें BTC-2014 का रिजल्ट

इलाहाबाद। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीटीसी 2014 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। लगभग 32000 अभ्यार्थी पास हुए हैं। रिजल्ट सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाइट examregulatoryauthorityup.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप यहां से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लिंक-http://www.examregulatoryauthorityup.in पर जाये । यहां रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करे। य नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल करें।
लिंक – http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx

यहां आपसे वर्ष और परीक्षा का प्रकार पूछेगा। यहां पहले ऑप्शन में परीक्षा वर्ष डाले और दूसरे में बीटीसी2014 फोर्थ सेमेस्टर का चयन करे जो सबसे आखिरी में होगा। सो रिजल्ट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जायेगा।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने परिणाम जारी करते हुये बताया कि वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। अभ्यार्थी यहां वर्ष और परीक्षा का प्रकार पूछेगा। यहां पहले ऑप्शन में परीक्षा वर्ष डाले और दूसरे में बीटीसी 2014 फोर्थ सेमेस्टर का चयन करे जो सबसे आखिरी में होगा। शो रिजल्ट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जायेगा।
डॉ. सुत्ता सिंह के अनुसार बीटीसी-2014 दो वर्षीय पाठ्यक्रम था। चतुर्थ सेमेस्टर में कुल 43 हजार 507 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 31 हजार 970 अभ्यर्थी पास हुये हैं। इस परीक्षा में 11 हजार 322 अभ्यर्थी फेल हो गये हैं। जबकि इसके अलावा 9 अभ्यर्थियों के नकल करते पकड़े जाने, 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहने से इनका रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। जबकि 187 अभ्यर्थियों का रिजल्ट अभी अपूर्ण स्थिति में हैं।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...