Breaking News

पूर्व BSP विधायक असलम चौधरी को 6 महीने की कैद, जानिए क्या है मामला

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने पूर्व बसपा विधायक असलम चौधरी को जमीन कब्जाने के प्रयास के एक मामले में छह महीने कैद की सजा सुनाई है। मुकदमे में नामजद पूर्व विधायक के तीन साथियों को भी अदालत ने दोषी मानते हुए छह-छह माह की सजा सुनाई है।

मसूरी थाने की पुलिस ने मामले में विवेचना की और कुछ महीने बाद ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। आरोपपत्र में असलम चौधरी समेत चारों के नाम थे। उस वक्त असलम चौधरी एक राजनीतिक दल के सक्रिय कार्यकर्ता थे। बाद में 2017 से 2022 तक धौलाना विधानसभा क्षेत्र से बसपा के विधायक रहे। तब यह मामला विशेष अदालत में पहुंच गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एवं विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट रवि शंकर गुप्ता की अदालत में पूर्व चेयरमैन की जमीन कब्ज़ाने के प्रयास के इस मुकदमे में अंतिम सुनवाई हुई। ठहराया तथा चारों अभियुक्तों को छह-छह माह की सजा और अर्थदंड से दंडित किया।

प्रत्येक अभियुक्त को 10,500 रुपये का जुर्माना भी सुनाया गया। एमपी एमएलए की विशेष अदालत से करीब 17 साल पूर्व के एक मामले में दोषी मानते हुए अभियुक्तों को सजा सुनाई गई। मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना की है। मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन लईक अहमद द्वारा सात जनवरी 2006 को मसूरी थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमे में असलम चौधरी, हाजी निजाम, शाहिद अली और मुजम्मिल पर आरोप लगाया गया था कि चारों लोगों ने डासना में उनके मकान पर आए और चारदीवारी गिरा दी। चारों आरोपी जमीन कब्जा कर किसी और को बेचना चाहते थे।

About News Room lko

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...