Breaking News

MP के पूर्व CM कमलनाथ की अचनाक बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के निजी अस्पताल में हुए भर्ती

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके करीबी सूत्रों ने बताया है कि उनका बीपी सुबह में अचानक बढ़ गया था। साथ ही कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखे हैं, उसके बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता में उन्हें भर्ती कराया गया है। पूर्व सीएम कई दिनों से दिल्ली में रह रहे थे।


बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बुधवार सुबह छाती में दर्द की शिकायत की थी, इसके बाद तुरंत उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल कमलनाथ डॉक्टरों के टीम की देखरेख में हैं।

बता दें कि फरवरी महीने में कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल को देखने पहुंचे थे जो वहां पहले से भर्ती थे। कमलनाथ के साथ उस दौरान कांग्रेस के अन्य नेता भी थे। अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में वे बाल बाल बच गए थे। वहीं, हादसे के प्रभाव के चलते घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

About News Room lko

Check Also

छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला, पोक्सो केस हटाने की आरोपी शिक्षक की याचिका खारिज

बंगलूरू। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने छात्राओं के कपड़े बदलते समय उनका वीडियो रिकॉर्ड करने के ...