Breaking News

BJP के लिए ‘तुरुप का इक्का’ साबित हो सकते हैं Jitin Prasad, सीएम योगी ने पहली बार दी ऐसी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का पार्टी में स्वागत किया है. सीएम योगी ने भरोसा जताया है कि जितिन प्रसाद के बीजेपी में आने से यूपी में पार्टी मजबूत होगी.

सूत्रों की मानें तो ब्राह्मणों का एक बड़ा तबका भाजपा से बेहद नाराज है। यह नाराजगी खासकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है। ऐसे में भाजपा लंबे समय से एक बड़े ब्राह्मण चेहरे की तलाश मे थी, जो अब जाकर जितिन प्रसाद के रूप में जाकर पूरी हुई। भाजपा इस कदम से यूपी के ब्राह्मणों को एक बड़ा संदेश देना चाहती है।

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, कांग्रेस छोड़कर भाजपा के वृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद जी का स्वागत है. जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी.

संभावना जताई जा रही है कि भाजपा जितिन प्रसाद को योगी सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है। क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी लंबे समय से प्रतीक्षित है।

About News Room lko

Check Also

राम नवमी के अवसर पर वृंदावन में फिल्म ‘बोलो राधे राधे’ के पोस्टर का हुआ विमोचन

Vrindavan,(दया शंकर चौधरी। श्रीधाम वृंदावन के लाला बाबू मंदिर (Lala Babu Temple) में रामनवमी (Ram ...