Breaking News

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, कहा- हिंदू होने के कारण इस खिलाड़ी से साथ किया जाता था भेदभाव

पाकिस्तान में हिंदुओं पर ज्यादती किसी से छुपी हुई नहीं है। इसकी बानकी एकबार फिर देखने को मिली है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। शोएब अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में धर्म के नाम पर किस तरह दानिश के साथ सौतेला व्यवहार होता था। शोएब अख्तर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘जो मैने अपने करियर में मेरा जो झगड़ा 2-3 बंदों से जो हुआ। जब उन्होंने इस बेस पर बाती की, लसाने पर बात की, करांची और पेशावर पर बात की तो मुझे बहुत गर्मी आती थी। यार कोई हिंदू है ना वो खेलेगा और उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरिज जिताई। मैंने कहा अब बोल।’

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम में उस वक्त एकमात्र हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया थे। हिंदू होने पर दानिश के साथ भद्दा व्यवहार किया जाता था। ये खुलासा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के एक टीवी शो के दौरान किया। बातचीत के दौरान शोएब ने टीम में कनेरिया के साथ हुई नाइंसाफी की कलई खोलकर रख दी। अपने इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने कहा कि ‘बात खुल जाएगी। वैसे ही कि सर ये यहां से खाना क्यों ले रहा है ? मैंने कहा मैं तुम्हारा, यहां से उठा के, मैंने कहा कप्तान होगा तू अपने घर पे। मैं उठा के बाहर फेंक दूंगा। तेरे मुल्क को वो 6-8 विकेट दे रहा है।’

 

ये घिनौनी हकीकत जानकर शायद इंसानियत भी शर्मिंदा हो जाएगी। एक ही टीम में साथ खेलने वाले खिलाड़ियों तक को दानिश के साथ खाना खाने पर एतराज था। टीम में उस अकेले हिंदू के साथ छू-अछूत जैसा व्यवहार था। जरा सोचिए, जो खिलाड़ी खून पसीना बहाकर एक मैच में 7 से 8 विकेट लेकर टीम को मैच जिता रहा था। साथी खिलाड़ी उसके साथ खाना खाने से भी परहेज करते थे। खासतौर से तत्कालीन कप्ताम। इतना ही नहीं शोएब अख्तर ने खुलासा किया की कैसे दानिश के उम्दा प्रदर्शन पर पाकिस्तानी टीम पर्दा डालती रही। शोएब अख्तर ने कहा कि नाम मेरा चल गया इंग्लैंड सीरिज में, जिताई तो शमी और उसने, दानिश ने जिताई है सीधी-सीधी। तब भी बात मैंने यही की थी कि अगर दानिश ना होता और शमी टेस्ट मैच में आउट ना करता। मैंने तो चार ही किए थे ना। आखिरी इनिंग्स में चार ही किए थे ना। पहली इनिंग्स में किया तो दानिश ने था। अब उसे क्रेडिट नहीं कोई दे रहा था। अब उस तरह से ट्रीट किया।’

आपको बता दें कि 2005 में दानिश ने ही पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज जिताई। बावजूद इसके उसकी परफॉर्मेंस को अनदेखा और अनसुना कर दिया गया। टीम में दानिश को कदम-कदम पर हिंदू होने की सज़ा मिलती रही। धर्म के नाम पर टीम के खिलाड़ी दानिश के साथ दोगला रवैया अपनाते रहे और उसपर सितम ये कि दानिश को जहर का घूट पीकर ये सब सहना पड़ा। टीवी शो में शोएब अख्तर के सनसनीखेज़ खुलासे के बाद। दानिश ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में पाकिस्तानी टीम पर लगे आरोपों की पुष्टि की। साथ ही दानिश ने कहा कि मैं उन खिलाड़ियों के नाम भी बता सकता हूं। पहले मुझ में हिम्मत नहीं थी कि उन लोगों के बारे में कुछ कह सकूं, लेकिन अब ऐसा कर सकता हूं।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम में इस अकेले हिंदू खिलाड़ी पर डर किस कदर हावी था। सबकुछ जानते हुए भी दानिश अपने अधिकार के खिलाफ कभी आवाज नहीं उठा पाए। उन लोगों के नाम तक ले पाए। जिन्होंने कदम-कदम पर उन्हें हिंदू होने की सज़ा दी। शोएब अख्तर के इस सनसनीखेज़ खुलासे के बाद आखिरकार दानिश ने कई साल बाद मुंह खोलने की हिम्मत जुटाई। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं। साथ ही दानिश के नाम एक टेस्ट मैच में 11 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। हालांकि पाकिस्तान की हिंदु विरोधी रवैये के कारण ये खिलाड़ी हर समय गुमनाम ही रहा।

शोएब अख्तर के इस खुलासे के बाद पाकिस्तान का वो ढोंग भी दुनिया के सामने आ गया। जिसमें पड़ोसी मुल्क अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इंसानियत और एकता की बातें कहकर डींगें हांकता है। अब देखना होगा कि शोएब के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के क्या रिएक्शन आते हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

राम और कृष्ण की धरती पर गोकशी की छूट देना चाहती है कांग्रेस- योगी

• मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को किया संबोधित • बोले योगी, परिवारवाद के ...