लखनऊ। आज BSNV महाविद्यालय में एमए प्रथम सेमेस्टर समाजशास्त्र के विद्यार्थियों का ओरियेन्टेशन प्रोग्राम शुरू किया गया, जिसमें अब तक नामांकन प्राप्त सभी विद्यार्थी तथा विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सीएल बाजपेयी ने किया। सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। समाजशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर विजयकुमार ने नये विद्यार्थियों को महाविद्यालय और समाजशास्त्र विभाग के बारे में एक संक्षिप्त प्रोफाइल पेश किया।
उसके उपरांत विभाग के सभी शिक्षकों ने अपना परिचय तथा विषय से संबंधित बातों को बताया। विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय तथा समाजशास्त्र विषय के बारे में अपने ज्ञान को प्रस्तुत किया। अन्त में प्रोफेसर सीएल बाजपेयी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।