Breaking News

Maldives के पूर्व राष्ट्रपति बने संसद अध्यक्ष

मालदीव Maldives की संसद, पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष के रुप में पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद को चुन लिया गया है। वे प्रचंड बहुमत से जीते हैं। इस देश में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद स्पीकर का पद सबसे महत्वपूर्ण पद है। जानकारी सामने आई है कि नशीद को 87 में से 67 सासंदों का समर्थन मिला।

NIRF द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में SGPGI को चौथा स्थान

Maldives डेमोक्रेटिक पार्टी ने

इसके पहले अप्रैल में हुए संसदीय चुनाव में उनकी Maldives मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने तीन चौथाई बहुमत के साथ बड़ी जीत हासिल की थी। अब उन्होंने बड़े पैमाने पर सांसदों का समर्थन प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इलाज के लिए ब्रिटेन जाने के बाद नशीद भी कई साल विदेश में रहे।

पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में एमडीपी के इब्राहिम सोलिह की जीत के बाद वे स्वदेश आए। हालांकि यामीन अब्दुल्ला गयूम ने राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें हरा दिया था। यामीन ने विभिन्न आरोप लगाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया था। वे अपने खराब स्वास्थ्य के चलते विदेश में रहे और फिर जब इब्राहिम सोलिह की जीत होने के बाद मालदीव आ गए।

 

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...