Breaking News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान , कहा एक दिन में खत्म करा सकते रूस और यूक्रेन का युद्ध

मेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह एक दिन में रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध खत्म करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन दुनिया के नेताओं से संपर्क साधने और रिश्ते बनाने में सक्षम नहीं हैं। खास बात है कि कानूनी अड़चनों का सामना कर रहे ट्रंप साल 2024 में दोबारा राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं।

ट्रंप ने कहा कि सत्ता में आने के 24 घंटों के अंदर युद्ध खत्म करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह जेलेंस्की से कहेंगे कि ‘अब और नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जेलेंस्की को बहुत अच्छे से जानता हूं और पुतिन को और भी अच्छे से जानता हूं।

दोनों के ही साथ मेरे अच्छे रिश्ते रहे हैं। मैं जेलेंस्की से कहूंगा कि अब और नहीं। आपको डील करनी पड़ेगी। मैं पुतिन से कहूं कि अगर आपने समझौता नहीं किया तो हम उन्हें बहुत कुछ देंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम (यूक्रेन) को इतना कुछ देंगे, जितना उन्हें कभी नहीं मिला होगा। मैं एक दिन में डील पूरी कर दूंगा, सिर्फ एक दिन में।’

एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके अच्छे रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘फ्रांस के मैक्रों समेत ये सभी लोग चतुर हैं। मैं पुतिन समेत ऐसे लोगों की पूरी सूची बता सकता हूं…। ये लोग तेज हैं, मजबूत हैं और चालाक हैं। ये सभी अपने काम को बहुत अच्छे से जानते हैं। हमारे पास एक ऐसा आदमी है, जिसे पता ही नहीं है कि हो क्या रहा है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे खतरनाक समय है।’

 

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...