Breaking News

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पाए गए भ्रष्टाचार के दोषी, ICC ने लगाया 8 साल का बैन

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हीथ (Heath Streak Ban) पर आईसीसी ने 8 साल का बैन लगाया है। बता दें कि भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म हीथ स्ट्रीक ने कबूल लिया है। इस कबूलनामे के बाद स्ट्रीक पर ये कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि स्ट्रीक ने ICC एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है। साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में जिम्बाब्वे के महान गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक शक के घेरे में थे। जिसको लेकर अब आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है।

Former Zimbabwe coach Heath Streak

स्ट्रीक पर बतौर कोच कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लग चुका था। इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, IPL, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं। हीथ स्ट्रीक ने अपने ऊपर लगे आरोपों के खिलाफ अपील भी की लेकिन बाद में उन्होंने अपने गलती स्वीकार कर ली।

Former Zimbabwe coach Heath Streak

फिलहाल आईसीसी द्वारा लगाए गए बैन के बाद अब हीथ स्ट्रीक 8 सालों तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 189 एकदिवसीय, 65 टेस्ट मैच खेले हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...