Breaking News

RCB vs GT: कौन होगा विजेता? आंकड़ों से जानें कौन सी टीम लेगी बढ़त

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बुधवार 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी। RCB और GT की टीमें इस मैदान पर अब तक दो बार आमने-सामने हुई हैं, जहां दोनों को एक-एक मैच में जीत मिली है। इस सीजन आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। आरसीबी के लिए, यह घर पर उनका पहला मैच होगा, और वे अपने फैंस के सामने खेलने के लिए उत्साहित होंगे। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में अब तक शानदार दिखी है। उन्होंने अब तक गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया है।

 

इस बीच, गुजरात के लिए इस सीजन की शुरुआत वैसी नहीं रही, जैसी उम्मीद थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए, उन्हें 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 243 रन बनाए थे, जिसमें श्रेयस अय्यर, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने अहम भूमिका निभाई। रन चेज में गुजरात ने भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पूरी टीम 232 रन पर ही सिमट गई और अंततः 11 रन से मैच हार गई। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आखिरी मैच में, उन्होंने जीत हासिल की। उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई की टीम 160 रन ही बना सकी थी। इस तरह गुजरात ने इस मैच को 36 रनों से अपने नाम किया।

RCB vs GT: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस पर 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि उन्हें 2 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वहीं, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबलों पर गौर करें तो यहां दोनों टीमों के बीच कुल 2 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है।

RCB vs GT: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर

कौन जीत सकता है ये मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में इस मैच में किस टीम को जीत मिलेगी यह कह पाना मुश्किल है। आंकड़ों के हिसाब से देखें तो यहां पलड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भारी लग रहा है। इस सीजन RCB की टीम शानदार फॉर्म में है और यह घर पर उनका पहला मैच है तो इस वजह इस मैच में रजत पाटीदार की टीम फेवरेट्स होगी। हालांकि गुजरात की टीम में भी एक से बढ़कर एक मैच विनर्स हैं, ऐसे में उन्हें भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

About reporter

Check Also

बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच जमकर बहस हुई, कोहली दिखे गुस्से में

आईपीएल 2025 के 46वें लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के ...