Breaking News

औरैया: दो इनामियां समेत चार अपराधी गिरफ्तार

औरैया। जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को अलग-अलग क्षेत्रों में फरार चल रहे 25 व 10 हजार रूपए के दो इनामी अभियुक्तों समेत चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने आज जानकारी दी कि नवम्बर 2020 में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ने के दौरान दो अभियुक्तों गुड्डू जाटव व अवधेश की गिरफ्तारी की गई थी जबकि दो अभियुक्त कन्हैया लाल शर्मा उर्फ कन्हैया व नगीना यादव मौके से भाग जाने में सफल रहे थे। जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

आज सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैवहा बम्बा पर शराब ठेका के पास से 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त कन्हैया लाल शर्मा उर्फ कन्हैया निवासी शरीफाबाद सौरिख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि नगीना यादव की तलाश जारी है। बताया कि यह लोग अवैध असलहा बनाकर अपराधियों को बेचने का काम करते थे।

क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नरायन पाण्डेय ने बताया कि आज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर व 10 हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त रजनीश जाटव पुत्र सहदेव सिंह निवासी प्रतापपुर को फफूंद-मुरादगंज मार्ग से गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर विभिन्न संगीन धाराओं में छह मुकदमा दर्ज हैं।

वहीं थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज अलसुबह छिबरामऊ रोड़ पर स्थित ढ़ाबा के पास से अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया जिसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा समेत दो कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि अभियुक्त शातिर एवं आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध थाना समेत अन्य जनपदों में भी आठ अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अलावा थाना बिधूना क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के मामले में एक अभियुक्त गौरव गोयल उर्फ छोटू निवासी किशनी रोड़ बिधूना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...