Breaking News

चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन सम्पन्न

 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही प्रगति का आधार, देश-विदेश से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का मत

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (आईसीएसक्यूसी-2024) के चौथे व अन्तिम दिन आज विभिन्न देशों से पधारे क्वालिटी गुरुओं ने एक स्वर से कहा कि मानव जाति की बेहतरी शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा द्वारा ही संभव है। सम्मेलन के अन्तिम दिन आज विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने ‘क्वालिटी क्विज’ प्रतियोगिता में जोरदारी भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया।

आईसीएसक्यूसी-2024 के चौथे व अन्तिम दिन परिचर्चा का शुभारम्भ आज श्रीलंका से पधारे चमारा बमुनुराची (एजूकेशन सेक्रेटरी, सब्रगामुआ राज्य, श्रीलंका) के सारगर्भित संभाषण से हुआ। श्री बमुनुराची ने कहा कि सीएमएस भावी पीढ़ी में क्वालिटी की भावना का विकास कर उन्हें सही राह दिखा रहा है। डा सुनीता गांधी एकेडमिक स्ट्रेटजिस्ट ने प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हों बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अल्फा परियोजना पर चर्चा की। अल्फा परियोजना का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना एवं देखकर सीखने की क्षमता को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, अपरान्हः सत्र में आयोजित ‘क्वालिटी क्विज’ प्रतियोगिता काफी दिलचस्प रही, जिसमें देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान का अभूतपूर्व परचम लहराया। प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड हेतु चयनित छात्र टीमों ने बिजली की गति से सवालों के जवाब देकर अपनी क्वालिटी व हुनर का प्रदर्शन किया। क्वालिटी सम्मेलन का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ तथापि देश-विदेश की विजयी छात्र टीमों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सीएमएस कानपुर रोड की वरिष्ठ प्रधानाचार्या एवं आईसीएसक्यूसी-2024 की संयोजिका डा विनीता कामरान ने कहा कि इस आयोजन में 13 देशों से पधारे छात्रों व क्वालिटी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग कर क्वालिटी सर्किल के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा है।

About reporter

Check Also

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT World Peace University) की ओर से तीन दिनों के हैकथॉन ...