लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ (Medanta Hospital Lucknow) द्वारा एक विशेष अध्ययन (Special Study) किया जा रहा है, जिसका विषय है ‘शरीर में रक्त की कमी को योगाभ्यास के माध्यम से दूर करना’ (Lack of Blood in the Body Through Yoga Practice)। इस स्टडी में योग विभाग (Yoga Department), फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ (Lucknow University) के शिक्षक डॉ अमरजीत यादव (Dr Amarjeet Yadav) को सह अन्वेषक नामित किया गया है।
बताते चलें कि ऐसे रक्त प्रदाता जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम है।यह रक्तदाता अपना रक्त दान नहीं कर सकते। योग के विभिन्न आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, ध्यान एवं योगिक आहार के माध्यम से ऐसे लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाया जाएगा।जिससे रक्तदान कर सकते हैं।