Breaking News

सुप्रीम कोर्ट में 4 नए न्यायाधीशों ने शपथ ली, कुल संख्या हुई 34

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को चार नए न्यायाधीशों जस्टिस कृष्ण मुरारी, जस्टिस एस. रवींद्र भट्ट, जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन और जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने शपथ ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने चारों जजों को शपथ दिलाई।

चार न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गई, जो कि स्वीकृत संख्या है। न्यायमूर्ति मुरारी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के, न्यायमूर्ति भट्ट राजस्थान उच्च न्यायालय के, न्यायमूर्ति वी.रामसुब्रमण्यन हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय केरल उच्च न्यायालय के प्रमुख थे।

केंद्र ने बुधवार को चार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों के नामों को मंजूरी दी थी। शीर्ष अदालत की कॉलेजियम ने 30 अगस्त को इन नामों की सिफारिश की थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा- भाजपा का शासन हटेगा तभी प्रदेश से कम होंगे अपराध

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है। ...