Breaking News

मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों के दौरान करंट लगने से 4 लोगों की मौत

झारखंड। बोकारो जिले में मुहर्रम के जुलूस की तैयारी करते समय शनिवार सुबह हाई टेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि10 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 80 किलोमीटर दूर पेटरवार पुलिस थाना क्षेत्र के खेतको गांव में एक धार्मिक झंडे के बिजली की तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ।

मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “यह हादसा शनिवार को सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ, जब लोग मुहर्रम के जुलूस की तैयारी कर रहे थे। उनके हाथ में एक धार्मिक झंडा था, जिसका डंडा लोहे का था। यह झंडा 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। ”

बेगानों से सोशल मीडिया के जरिये परवान चढ़ता प्रेम या फितूर

सभी घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनमें से आठ को बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

विशाल चन्द्र शाही भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

Lucknow। भारतीय क्षत्रिय समाज (Bharatiya Kshatriya Samaj) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह (Anil Singh) द्वारा ...